विनजीत वैदिक अंकगणित पुस्तक || 1 || अध्याय 03.06 || विचलन व विचलन के प्रकार

ॐ जितेन्द्र सिंह तोमर
(M.A., B. Ed., MASSCOM, DNYS )
(Specialist in Basic and Vedic Maths)
विचलन व विचलन के प्रकार
जब दी गई संख्या में से आधार या उपाधार घटा दिया जाए तो प्राप्त होने वाला शेषफल विचलन कहलाता हैं।
अतः हम कह सकते हैं कि विचलन दो प्रकार दो प्रकार के होते हैं।
आधार से विचलन तथा उप आधार से विचलन।
विचलन = संख्या – आधार
विचलन = संख्या – उपाधार
ज्ञात रहे कि विचलन धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनों प्रकार का हो सकता है । जैसे कि यदि संख्या आधार या उपाधार से बड़ी हैं तो विचलन धनात्मक होता हैं, और यदि संख्या छोटी हैं तो विचलन ॠणात्मक होता हैं।
आधार में जितने शून्य होते हैं विचलन में उतने ही अंक रखते हैं।
* आधार 10 के सापेक्ष संख्या 18 का
विचलन = 18 – 10 = + 8
* आधार 10 के सापेक्ष संख्या 9 का
विचलन = 9 – 10 = – 1
* आधार 100 के सापेक्ष संख्या 197 का
विचलन = 197– 100 = 97
* आधार 100 के सापेक्ष संख्या 97 का
विचलन = 97– 100 = – 03
Deviation And Types Of Deviation
Deviation
When the base or sub-base is subtracted from the given number, the remainder obtained is called deviation.
So we can say that there are two types of deviations.
Deviation from base and deviation from sub base.
Deviation = Number – Base
Deviation = Number – Base
It should be noted that deviation can be of both positive and negative types. For example, if the number is greater than the base or sub-base, the deviation is positive, and if the number is smaller, the deviation is negative.
As many zeros are there in the base, the same number of digits are kept in the deviation.
* Deviation of number 18 with respect to base 10
Deviation = 18 – 10 = + 8
* Deviation of number 9 with respect to base 10
Deviation = 9 – 10 = – 1
* Deviation of number 197 with respect to base 100
Deviation = 197 – 100 = 97
* Deviation of number 97 with respect to base 100
Deviation = 97 – 100 = – 03
Post a Comment
Post a Comment