विनजीत वैदिक अंकगणित पुस्तक 00.01 || अध्याय 01.03 || अंकों के प्रकार

विनजीत वैदिक अंकगणित पुस्तक 00.01 ||  अध्याय 01.03 || अंकों के प्रकार

01.03 अंकों के प्रकार
लेखक 
ॐ जितेंद्र सिंह तोमर 
M.A., B.Ed., MASSCOM, DNYS

आधुनिक गणित में अनेक प्रकार के संख्याओं का उपयोग होता है। चलिए उन्हें भी जान लेते हैं।
Many types of numbers are used in modern mathematics. Let's get to know them too.

1. Natural numbers: - When we begin to count 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  .... to infinity etc numbers comes naturally before us hence, mathematicians call the counting numbers as Natural numbers.

Collection of Natural Numbers is denoted by Capital N.

N = { 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  ……… ∞}

1. प्राकृत संख्याएँ:- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  ... अनंत तक की संख्याएं हमारे सम्मुख प्राकृतिक रूप से आती हैं। इसीलिए, गणितज्ञ इन गणन (गिनती गिनने वाली) संख्याओं (counting numbers) को प्राकृत संख्याएँ  कहते हैं।

प्राकृत संख्याओं के समूह को अंग्रेजी के बडे अक्षर एन. (N) से दर्शात हैं।

N = { 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, ……… ∞}


2. Whole Numbers: - The natural numbers along with zero form the collection of whole numbers i.e. 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  .... ∞

Collection of Whole Numbers is denoted by Capital W.

W = { 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  ………}

2. पूर्ण संख्याएँ :-  प्राकृत संख्याएँ शून्य के साथ मिलकर पूर्ण संख्याओं का संग्रह बनाती हैं। जैसे 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  ... ∞

प्राकृत संख्याओं के समूह को अंग्रेजी के बडे अक्षर डब्ल्यु. (W) से दर्शात हैं।

W = { 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,  ………∞}

 

3. Integer: - The set of Negative and Positive whole numbers including zero is called Integer. Collection of Integers is denoted by Capital Z.

Z = {–∞, ..…..,  – 3,  – 2,  – 1,  0, + 1, + 2 +3, ………, +}

3. पूर्णांक:- शून्य सहित ऋणात्मक एवं धनात्मक पूर्ण संख्याओं के समूह को पूर्णांक कहते हैं। पूर्णांकों का संग्रह कैपिटल Z द्वारा दर्शाया जाता है।

Z = {–∞, ..…..,  – 3,  – 2,  – 1,  0, + 1, + 2 +3, ………, +}

 

There are three types of integer number.

01.     Negative integer: - The integer with Negative sign and started from – ∞ to – 1 is called Negative Integers i.e.  –, ..…..,  – 3,  – 2,  – 1

02.     Zero: - Integer 0 is neither negative nor positive.

03.     Positive integer: - The integer with positive number started from 1 to ∞ is called Positive Integers i.e. + 1, + 2, + 3, ……, +


पूर्णांक संख्या तीन प्रकार की होती है.

01. ऋणात्मक पूर्णांक:- ऋणात्मक चिह्न वाला तथा – ∞ से – 1 तक प्रारम्भ होने वाला पूर्णांक ऋणात्मक पूर्णांक कहलाता है अर्थात् –∞, .........., – 3, – 2, – 1

02. शून्य:- पूर्णांक 0 न तो ऋणात्मक है और न ही धनात्मक है।

03. धनात्मक पूर्णांक:- 1 से ∞ तक प्रारम्भ होने वाले धनात्मक पूर्णांक को धनात्मक पूर्णांक कहते हैं अर्थात + 1, + 2, + 3, ……, +∞


4. Rational Number: - The number written in the form of p/q is called Rational number where q ≠ 0 and p and q are integer.

4. परिमेय संख्या:- p/q के रूप में लिखी गई संख्या परिमेय संख्या कहलाती है जहाँ q ≠ 0 तथा p और q पूर्णांक हैं।

There are two types of rational number.

01.    Negative Rational Number: - A rational number is said to be Negative if either its Numerator or Denominator is Negative are Negative Rational Numbrs

02.    Zero  Rational Number: - 0 is a rational Number because it can be written in the form of with non zero q ≠ 0.

03.    Positive Rational Number: - A rational number is said to be positive if its Numerator and Denominator both are Negative or Positive., , 2, 91, are Positive

Note that: - Division by 0 is not define (m/0 = ) and m/0 =  and Division to 0 by any rational number is zero (0/m = 0)

(i) m/0 = ∞

(ii) 0/m = 0

परिमेय संख्या तीन प्रकार की होती है.

01. ऋणात्मक परिमेय संख्या:- एक परिमेय संख्या ऋणात्मक परिमेय संख्या कहलाती है । यदि उसके अंश या हर में से कोई एक ऋणात्मक हो। 
–a/b = a/–b = –(a/b)

02. शून्य परिमेय संख्या:- 0 एक परिमेय संख्या है क्योंकि इसे शून्येतर q ≠ 0 के रूप में लिखा जा सकता है।

03. धनात्मक परिमेय संख्या:- एक परिमेय संख्या धनात्मक कहलाती है यदि उसके अंश और हर दोनों ऋणात्मक अथवा धनात्मक हों।, 2, 91, धनात्मक हों।
+a/+b = –a/–b = (a/b)

ध्यान दें: - 0 से विभाजन (m/0 = ∞) परिभाषित नहीं है  और 0/m = 0, किसी भी परिमेय संख्या से 0 का विभाजन शून्य है। (0/m = 0)

(i) m/0 = ∞

(ii) 0/m = 0

There are two types of Rational Numbers.

01. Terminating rational number and  

02. Non terminating rational number


01. Terminating Rational Numbers: - Which number divided completely by denominator is called Terminating Rational Number. As  etc.

02. Non-Terminating Number: - In which rational numbers, the division process never does not comes to end are called Non-Terminating Number.

These are of two types

a)       Non-Terminating Repeating Numbers and

b)       Non-Terminating Repeating Non Repeating

 

a) Non-Terminating Repeating Numbers or Non Terminating Recurring Numbers: - In which Non terminating numbers in the division process reminder starts repeating after a certain numbers are called Non Terminating Repeating Numbers or Non Terminating Recurring Numbers.

These Repeating Numbers are represented by putting a bar over the first block or group or pair and other repeating parts of number will omit after putting a Bar.

When reminder repeats itself then you should understand that the quotient repeats itself.

 

b) Non-Terminating and Non Repeating Numbers: - In which Non terminating numbers, in the division process reminder starts repeating after a certain numbers are called Non Terminating and Non Repeating Numbers. 

Pi is an irrational number.

परिमेय संख्याएँ दो प्रकार की होती हैं।

01. सांत परिमेय संख्या 

02. असांत परिमेय संख्या

01. सांत परिमेय संख्याएँ:- जो संख्या हर से पूर्णतः विभाजित हो जाती है उसे सांत परिमेय संख्या कहते हैं। जैसे इत्यादि।

02. असांत या अनवसानी परिमेय संख्याएँ:- जिन परिमेय संख्याओं में विभाजन की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती, उन्हें असांत या अनवसानी परिमेय संख्याएँ कहते हैं।

ये दो प्रकार के होते हैं

a) असांत आवृत्ति परिमेय संख्याएँ और

b) असांत अनआवृत्ति परिमेय संख्याएँ और

a) असांत आवृत्ति परिमेय संख्याएँ  या नॉन-टर्मिनेटिंग रिपीटिंग नंबर्स:- जिसमें डिविजन प्रोसेस रिमाइंडर में नॉन-टर्मिनेटिंग नंबर्स एक निश्चित संख्या के बाद दोहराए जाने लगते हैं, उन्हें असांत आवृत्ति परिमेय संख्याएँ या नॉन-टर्मिनेटिंग रिपीटिंग नंबर्स कहा जाता है।

इन दोहराई जाने वाली संख्याओं को पहले ब्लॉक या समूह या जोड़ी के ऊपर एक बार (दंड)  लगाकर दर्शाया जाता है और संख्या के अन्य दोहराए जाने वाले हिस्से को बार लगाने के बाद छोड़ दिए जाएंगे।

जब अनुस्मारक स्वयं को दोहराता है तो आपको समझना चाहिए कि भागफल स्वयं को दोहराता है।

ख) असांत अनआवृत्ति परिमेय संख्याएँ या नॉन-टर्मिनेटिंग एण्ड नॉन रिपीटिंग नंबर:- जिसमें नॉन-टर्मिनेटिंग संख्याएं, विभाजन प्रक्रिया में एक निश्चित संख्या के बाद अनुस्मारक दोहराना शुरू कर देती हैं, उन्हें नॉन-टर्मिनेटिंग और नॉन रिपीटिंग नंबर कहा जाता है।

5. Irrational Number: - The real numbers that are not expressible in the form of p/q is called Irrational number where q ≠ 0 and p and q are integer.

5. अपरिमेय संख्या:- वे वास्तविक संख्याएँ जिन्हें p/q के रूप में व्यक्त नहीं किया जा सकता, अपरिमेय संख्या कहलाती हैं जहाँ q ≠ 0 तथा p और q पूर्णांक हैं।

पाई एक अपरिमेय संख्या है.

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

विनजीत वैदिक अंकगणित पुस्तक 00.01 || अध्याय 01.03 || अंकों के प्रकार

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

1. प्राकृतिक या प्राकृत संख्याएं (Natural Numbers)

एक से लेकर अनन्त तक की संख्याएं, प्राकृतिक संख्याएं कहलाती हैं। (Natural Numbers in Hindi)

जैसे- 1, 2, 3, 4, 5……

1. Natural numbers
The numbers from one to infinity are called natural numbers. (Natural Numbers in Hindi)
Like- 1, 2, 3, 4, 5……

2. पूर्ण संख्याएँ ( Whole Numbers)

शून्य से लेकर अनन्त की संख्याएँ, पूर्ण संख्याएं कहलाती हैं। (Whole Numbers in Hindi) जैसे : 0 , 1 , 2 , 3, 4 , . . . . .

2. Whole Numbers

The numbers from zero to infinity are called whole numbers. (Whole Numbers in Hindi) Like: 0 , 1 , 2 , 3, 4 , . , , , ,

3. पूर्णांक ( Integers ) :

ऋणात्मक अनन्त से शून्य तक एवं शून्य से अनन्त तक की संख्याएँ, पूर्णांक कहलाती हैं । (Integers in Hindi)

जैसे : . . . . . . . – 4 , – 3 , – 2 , – 1 , 0 , 1 , 2 , 3 , 4 , . . . . . . .

3. Integers:

Numbers from negative infinity to zero and from zero to infinity are called integers. (Integers in Hindi)

As : . , , , , , , – 4 , – 3 , – 2 , – 1 , 0 , 1 , 2 , 3 , 4 , . , , , , , ,

4. परिमेय संख्याएँ ( Rational Numbers ) :

वे सभी संख्याएँ जिन्हें a/b ( जहाँ b = 0 न हो ) रूप में लिखा जा सकता है , परिमेय संख्याएँ कहलाती है । यहाँ a तथा b धानात्मक पूर्णांक या पूर्ण संख्याएँ हैं ।

जैसे : 4 = 4/1, 5/2, 5/6….

4. Rational Numbers:

All numbers which can be written in the form a/b (where b is not 0) are called rational numbers. Here a and b are positive integers or whole numbers.

For example: 4 = 4/1, 5/2, 5/6….

5. अपरिमेय संख्याएँ ( Irrational Numbers ) :

वे सभी संख्याएँ जिन्हें a/b (जहां b=0 नही है) के रूप में नहीं लिखा जा सकता है , अपरिमेय संख्याएँ कहलाती हैं। जैसे : √2 , √5 , √15 . . 

नोट- सभी अभाज्य संख्याओं का वर्गमूल अपरिमेय संख्या है।

5. Irrational Numbers:

All those numbers which cannot be written in the form a/b (where b=0 is not) are called irrational numbers. For example: √2, √5, √15. ,

Note- The square root of all prime numbers is an irrational number.

6. सम संख्याएँ ( Even Numbers ) :

वे सभी प्राकृत संख्याएँ जो 2 से पूर्णतया विभाजित हो जाती हैं , सम संख्याएँ कहलाती हैं । यदि इकाई का अंक 0 , 2 , 4 , 6 या 8 है तो संख्या सम है।

जैसे : 5638 , 2968 , 4712 , 3916 आदि ।

6. Even Numbers:

All those natural numbers which are completely divisible by 2 are called even numbers. If the unit digit is 0 , 2 , 4 , 6 or 8 then the number is even.

Like: 5638, 2968, 4712, 3916 etc.

7. विषम संख्याएँ (Odd Numbers ) :

वे सभी प्राकत संख्याएँ जो 2 से पूर्णतया विभाजित नहीं हो पाती हैं , विषम संख्याएँ कहलाती हैं । यदि इकाई का अंक 1 , 3 , 5 , 7 या 9 है तो संख्या विषम संख्या है ।

जैसे : 3719 , 6313 , 2967 , 165 आदि ।

7. Odd Numbers :
All those natural numbers which are not exactly divisible by 2 are called odd numbers. If the unit digit is 1, 3, 5, 7 or 9, then the number is an odd number.

For example: 3719, 6313, 2967, 165 etc.

8. अभाज्य संख्याएँ ( Prime Numbers ) :

वे सभी प्राकृत संख्याएँ जो केवल 1 से या स्वयं से ही विभाजित होती हैं , अभाज्य संख्याएँ कहलाती हैं ।

जैसे : 2 , 3 , 5 , 7 , 11 , 13 , 17 , 19 , 23 , 29 , . . . . . . . .

नोट : 1- न ही भाज्य संख्या है , न ही अभाज्य।
2- एकमात्र सम संख्या एवं अभाज्य संख्या है।

8. Prime Numbers:
All those natural numbers which are divisible only by 1 or by themselves are called prime numbers.

For example: 2 , 3 , 5 , 7 , 11 , 13 , 17 , 19 , 23 , 29 , . , , , , , , ,
Note: 1-Neither is a composite number, nor is it prime.
2- is the only even number and prime number.

9. सह-अभाज्य संख्या (Co-Prime Number) :

दो प्राकृत संख्याएँ सह-अभाज्य कहलाएँगी यदि उनका म. स . 1 हो अर्थात 1 के अलावा कोई भी उभयनिष्ठ गुणनखण्ड न हो । जैसे : ( 2 , 3 ) , ( 3 , 4 ) , ( 5 , 9 ) , ( 13 , 15 ) , ( 15 , 16 ) आदि।

9. Co-prime Number :
Two natural numbers are said to be co-prime if their prime is S . be 1, that is, there should not be any common factor other than 1. For example: ( 2 , 3 ) , ( 3 , 4 ) , ( 5 , 9 ) , ( 13 , 15 ) , ( 15 , 16 ) etc.

10. पूर्ववर्ती सख्या (Predecessor Number ):

किसी भी संख्या के पूर्व में अर्थात पहले आन वाली संख्या उस मूल संख्या की पूर्ववर्ती संख्या कहलाती है । इसकी गणना दी गई संख्या में से 1 घटा कर की जाती है ।

जैसेः 1015 की पूर्ववर्ती संख्या = 1015 – 1 = 1014 है।

10. Predecessor Number:
The number that comes before any number, that is, the first number is called the previous number of that original number. It is calculated by subtracting 1 from the given number.

For example: The preceding number of 1015 = 1015 – 1 = 1014.


11. परवर्ती संख्या (Successor Number)

किसी भी संख्या के बाद में आने वाली संख्या उस मूल संख्या की परवर्ती संख्या कहलाती है। इसकी गणना दी गयी संख्या में 1 जोड़ कर की जाती है।

जैसे- 4019 की परवर्ती संख्या = 4019 + 1 

= 4020 है।

11. Successor Number
The number coming after any number is called the successor number of that original number. It is calculated by adding 1 to the given number.

For example, the following number of 4019 = 4019 + 1

= 4020.
 
विभिन्न भाषाओं में अंक लिखने के तरीके  



Post a Comment