कक्षा तृतीय :-

सूत्र वही

1. पुनरावृत्ति
शून्य का ज्ञान 


2. संख्या ज्ञान पहचानना, पढ़ना, लिखना, स्थानीय मान, प्रसारित संकेतन शून्य की विशेषता, तुलना, हिन्दी और अंग्रेजी अंकों का - ज्ञान ।

3. जोड़ना

10,000 तक (विधियाँ पूर्ववत्) समस्यात्मक प्रश्न व उत्तर की जांच ।

4. व्यवकलन - 10,000 तक (विधियाँ पूर्ववत्) व समस्यात्मक प्रश्न । उत्तर की जाँच (11 से शेष विधि)

5. गुणा - शून्यांत गुणा, गुणा अधिकतम 3 अंक व गुणांक 2 अंक ।
व्यावहारिक प्रश्न विचलन का पूर्वाभ्यास (आधार के निकट की संख्याएँ

6. भाग -चिह्न का ज्ञान चारों

7. मूल क्रियाओं पर आधारित जोड़ने व घटाने के प्रश्न । मिश्रित प्रश्न ( निखिलं सूत्र) एक साथ हल करना । 

8. रोमन संख्याएँ 1 से 12 तक इनकी सीमाएँ, भारतीय पद्धति से तुलना । 

9. मापांक इकाइयाँ जोड़ना, घटाना व्यावहारिक प्रयोग । -

10. समय घड़ी देखना - 1/4, 1/2, 3/4 का ज्ञान ।

11. भिन्न अंश, हर का ज्ञान (अंश व हर 10 से बड़ा न हो) तुल्य भिन्न । 

12. ज्यामिति - रेखाखण्ड, किरण, रेखा । (सूत्र - अवलोकनम्) । कोण, समकोण, वर्ग, आयत, त्रिभुज एवं वृत्त, घन, घनाभ, बेलन, शंकू, गोला ।

कक्षा चतुर्थ 

1. पुनरावृत्ति

2. गणना - एक करोड़ तक ( इकाई, दहाई 

3. बिनकुलम् (4 अंकों की संख्या तक) अभ्यास ।

4. गुणा ऊर्ध्वतिर्यक् सूत्र (3 अंक x 3 अंक ) ।

5. गुणा - रेखांक परिचय (1 अंक x 1 अंक, 2 अंक x 2 अंक) 

6. निखिलं सूत्र (भाजक 3 अंक), परावर्त्य (भाजक 2 भाग अंक), ध्वजांक (भाजक 3 अंक )

7. वर्ग एकाधिकेन पूर्वेण ।

8. लघुतम समापवर्त्य, महत्तम समापवर्तक

9. भिन्न – जोड़ना, घटाना (हर समान)

10. कूटांक परिचय (कादि नव .......) 1

11. विभाजनीयता 2.3.5.7.9.11.13 ( विलोकनम् व लिख कर )

(मौखिक प्रश्नों का आग्रह प्रत्येक कक्षा में)


कक्षा पंचम :-

सूत्र :-

1. पुनरावृत्ति

2. गुणा ऊर्ध्व तिर्यक् (4 अंक x 4 अंक)

3. भाग ध्वजांक भाज्य 45 अंक, भाजक 2 अंक (निखिलं ) - - 3 अंक

4. भिन्न - गुणा, भाग

5. साधारण ब्याज, समानुपात, प्रतिशत

6. विभाजनीयता 7, 11, 13

7. वर्ग (सभी विधियाँ इन्द्र योग छोड़कर)

8. क्षेत्रफल

9. घन की गणना

10. आयतन

11. कूटांक का प्रयोग मौखिक प्रश्नों पर सर्वत्र आग्रह हो ।

कक्षा षष्ठ :-

Post a Comment